Age Quotes in Hindi
आयु के विषय में महान लोगों के विचार
Quote 1 : An archaeologist is the best husband a woman can have. The older she gets the more interested he is in her.In Hindi :किसी स्त्री के लिए एक पुरातत्वविद ही सबसे अच्छा पति हो सकता है . जितनी उसकी उम्र बढ़ेगी उतनी उसके पति की उसमे जिज्ञासा .
Agatha Christie अगाथा क्रिस्टी
Quote 2 :Anyone who stops learning is old, whether at twenty or eighty. Anyone who keeps learning stays young. The greatest thing in life is to keep your mind young.In Hindi :जो सीखना छोड़ देता है वो बूढा है , चाहे बीस का हो या अस्सी का . जो सीखता रहता है वो जवान रहता है . ज़िन्दगी की सबसे बड़ी चीज है अपने दिमाग को जवान रखना .
Henry Ford हेनरी फोर्ड
Quote 3 : Middle age is when your age starts to show around your middle.In Hindi :मध्यव्यय वो होता है जब आपकी उम्र आपके बीच के हिस्से में दिखाई देने लगती है.
Bob Hope ब़ोब होप
Quote 4 :As men get older, the toys get more expensive.In Hindi :जैसे जैसे आदमी की उम्र बढती है , खिलौने और महंगे होते जाते हैं .
Marvin Davis मार्विन डेविस
Quote 5 :Bashfulness is an ornament to youth, but a reproach to old age.In Hindi :लज्जा युवाओं के लिए एक आभूषण, लेकिन बुढ़ापे के लिए एक तिरस्कार है.
Aristotle अरस्तु
Quote 6 :Every man over forty is a scoundrel.In Hindi :चालीस के ऊपर के सभी व्यक्ति बदमाश हैं .
George Bernard Shaw जार्ज बर्नाड शा
Quote 7 :Forty is the old age of youth; fifty the youth of old age.In Hindi :चालीस जवानी का बुढापा है , पचास बुढापे की जवानी है .
Victor Hugo विक्टर ह्यूगो
Quote 8 :I think your whole life shows in your face and you should be proud of that.In Hindi :मेरा सोचना है कि आपकी पूरी ज़िन्दगी आपके चेहरे में दिखाई देती है और आपको उसपे गर्व होना चाहिए .
Lauren Bacall लौरेल बैकाल
Quote 9 :I will never be an old man. To me, old age is always 15 years older than I am.In Hindi :मैं कभी बुड्ढा नहीं होऊंगा . मेरे लिए , बुढापा हमेशा मुझसे 15 साल बड़ा है .
Francis Bacon फ्रांसिस बेकन
Quote 10 :In youth we run into difficulties. In old age difficulties run into us.In Hindi :जवानी में हम मुसीबतों के पीछे भागते हैं , बुढापे में मुसीबतें हमारे पीछे .
Beverly Sills बेवेरली सिल्स
Quote 11 :It is sad to grow old but nice to ripen.In Hindi :बुढ़ा होना दुःख की बात है , पर परिपक्कव होना अच्छा है .
Brigitte Bardot ब्रिगिटते बैर्दोट
Quote 12 :It takes a long time to become young.In Hindi :जवान होने में बहुत वक़्त लगता है .
Pablo Picasso पैब्लो पिकासो
Quote 13 :Middle age is youth without levity, and age without decay.In Hindi :मध्य वय बिना छिछोरापन के जवानी है और बिना बीमारी के बुढ़ापा .
Doris Day डोरिस डे
Quote 14 :No man is ever old enough to know better.In Hindi :कभी किसी कि उम्र इतनी नहीं होती कि वो और बेहतर ना जान सके .
Holbrook Jackson होल्ब्रूक जैक्सन
Quote 15 :No one can avoid aging, but aging productively is something else.In Hindi :कोई उम्र का बढ़ना नहीं रोक सकता , पर अपनी उत्पादकता बढाते हुए उम्रदराज़ होना कुछ और ही है .
Katharine Graham कैथेरीन ग्रेहम
Quote 16 :None are so old as those who have outlived enthusiasm.In Hindi :जिनका उत्साह ख़तम हो चुका है उनसे वृद्ध कोई नहीं है .
Henry David Thoreau हेनरी डेविड थोरीओ
Quote 17 :Old age comes on suddenly, and not gradually as is thought.In Hindi :बुढापा अचानक ही आ जाता है , ना कि धीरे -धीरे , जैसा कि सोचा जाता है .
Emily Dickinson एमिली डिकिन्सन
Quote 18 :Old age is fifteen years older than I am.In Hindi :बुढापा मेरी तुलना में 15 साल बड़ा है .
Oliver Wendell Holmes ओलिवर वेन्डेल होम्स
Quote 19 :Old age is like a plane flying through a storm. Once you’re aboard, there’s nothing you can do.In Hindi :बुढापा तूफ़ान में उड़ रहे एक विमान की तरह है . एक बार आप बैठ गए तो फिर कुछ नहीं कर सकते .
Golda Meir गोल्डा मीर
Quote 20 :Old age is like everything else. To make a success of it, you’ve got to start young.In Hindi :बुढापा बाकि सभी चीजों की तरह ही है . इसे सफल बनाने के लिए जवानी में ही शुरुआत करनी पड़ती है .
Theodore Roosevelt थेओडर रूजवेल्ट
Quote 21 :Old age is no place for sissies.In Hindi :बुढापे में कायरता के लिए कोई जगह नहीं है .
Bette Davis बेट्टे डेविस
Quote 22 :Old age is the most unexpected of all the things that can happen to a man.In Hindi :जो कुछ भी इंसान को हो सकता है उसमे बुढ़ापा सबसे अचानक होने वाली चीज है .
James Thurber जेम्स थर्बर
Quote 23 :Preparation for old age should begin not later than one’s teens. A life which is empty of purpose until 65 will not suddenly become filled on retirement.In Hindi :बुढापे कि तैयारी किशोरावस्था से ही शुरू हो जानी चाहिए . ऐसी ज़िन्दगी जिसका 65 साल तक कोई उद्देश्य ना रहा हो वो अचानक सेवान्रिवित्ति के समय सार्थक नहीं हो जाएगी .
Dwight L. Moody ड्वाईट एल. मूडी
Quote 24 :The trick is growing up without growing old.In Hindi :चालाकी बिना बुड्ढे हुए बड़ा होने में है .
Casey Stengel कैसी स्टेंगेल
Quote 25 :There is an anti-aging possibility, but it has to come from within.In Hindi :उम्र ना बढ़ने की एक सम्भावना है , लेकिन वो आपके अन्दर से आणि होगी .
Susan Anton सुजैन एंटन
Quote 26 :There’s no such thing as old age, there is only sorrow.In Hindi :बुढापे जैसी कोई चीज नहीं है , है तो बस दुःख है .
Fay Weldon फे वेल्डन
Quote 27 :We pay when old for the excesses of youth.In Hindi :जवानी में की गयी ज्यादतियों को हम बुढापे में भोगते हैं .
J. B. Priestley जे. बी. प्रिस्तले
Quote 28 :Whatever poet, orator or sage may say of it, old age is still old age.In Hindi :भले ही कवी , वक्ता या ज्ञानी कुछ भी कहें , बुढ़ापा तो बुढ़ापा ही है .
Sinclair Lewis सिंक्लेयर लुईस
Quote 29 :While one finds company in himself and his pursuits, he cannot feel old, no matter what his years may be.In Hindi :जबतक किसी को खुद का और अपने काम का साथ मिल रहा है वो बुढा नहीं महसूस कर सकता , चाहे उसकी उम्र कितनी भी हो .
Amos Bronson Alcott एमोस ब्रोंसन ऐल्कोट
Quote 30 :Wrinkles should merely indicate where smiles have been.In Hindi :झुर्रियों से बस ये संकेत मिलना चाहिए की मुस्कुराहटें कहाँ -कहाँ थीं .
Mark Twain मार्क ट्वैन
Quote 31 :You can’t help getting older, but you don’t have to get old.In Hindi :आप उम्र का बढ़ना नहीं रोक सकते , पर आपको बुढा नहीं होना है .
George Burns जार्ज बर्न्स
Quote 32 :You know you’re getting old when all the names in your black book have M. D. after them.In Hindi :जब आपकी काली किताब में हर एक नाम के बाद एम् . डी. लगा होता है तब आप जान जाते हैं कि आप बूढ़े हो रहे हैं.
Harrison Ford हैरिसन फोर्ड
Quote 33 :Youth is the best time to be rich, and the best time to be poor.In Hindi :जवानी धनवान होने के लिए सबसे अच्छा समय है , और गरीब होने के लिए भी .
Euripides युरिपाईड्स
Quote 34 :Youth is the gift of nature, but age is a work of art.In Hindi :जवानी प्रकृति का उपहार है , पर उम्र कला का एक काम है .
Stanislaw Lec स्तैन्सला लेस
Quote 35 :Youth is when you’re allowed to stay up late on New Year’s Eve. Middle age is when you’re forced to.In Hindi : युवावस्था वो है जब आपको नए साल पर देर रात तक जागने की अनुमति दी जाती है . प्रौढ़ावस्था वो है जब आपको जागने के लिए मजबूर किया जाता है .
No comments:
Post a Comment